गंगापुर सिटी पंचायत समिति के 23 वार्डो पर भाजपा व कांग्रेस ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, वार्ड 19 से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार घोषित नही

गंगापुर सिटी पंचायत समिति के 23 वार्डो पर भाजपा व कांग्रेस ने घोषित किए अपने उम्मीदवार
वार्ड 19 से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार घोषित नही

गंगापुर सिटी
राज्यभर में चल रहे पंचायत समिति चुनावों को लेकर गंगापुर सिटी पंचायत समिति के 23 वार्डो में भाजपा व कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर चुनावी बिगुल बजा दिया है ।
गंगापुर सिटी के वार्ड नम्बर 1 से कांग्रेस से रामसिंह तो भाजपा से रामराज, वार्ड नम्बर 2 से कांग्रेस से सुनीता माली तो भाजपा से परमला देवी, वार्ड नम्बर 3 में कांग्रेस से शांति देवी तो भाजपा से मौसमी देवी, वार्ड नम्बर 4 से कांग्रेस से पारा देवी तो भाजपा से ममता देवी , वार्ड नम्बर 5 में कांग्रेस से रूपचंद तो भाजपा से मुन्नीराम, वार्ड नम्बर 6 में कांग्रेस से कैलाश पति देवी तो भाजपा से मंजू देवी, वार्ड नम्बर 7 में कांग्रेस से धनजी रैगर तो भाजपा से रामप्रसाद, वार्ड नम्बर 8 में कांग्रेस से रामरूप तो भाजपा से रवीना देवी, वार्ड नम्बर 9 में कांग्रेस से नोसिन खान तो भाजपा से रामसिंह , वार्ड नम्बर 10 में कांग्रेस से नमिता मीना तो भाजपा से शिवदयाल, वार्ड नम्बर 11 में कांग्रेस से मूलचंद तो भाजपा से प्रेमसिंह, वार्ड नम्बर 12 में कांग्रेस से पप्पू तो भाजपा से लाखंती देवी, वार्ड नम्बर 13 में कांग्रेस से अनिता देवी तो भाजपा से सुमन देवी, वार्ड नम्बर 14 में काँग्रेस से मनोज तो भाजपा से चेतराम, वार्ड नम्बर 15 में कांग्रेस से निम्मो देवी तो भाजपा से हुकमबाई देवी, वार्ड नम्बर 16 में कांग्रेस से मिथलेश देवी तो भाजपा से मौसम बाई, वार्ड नम्बर 17 में कांग्रेस से मोसिन खान तो भाजपा से पुष्कर सिंह, वार्ड नम्बर 18 में कांग्रेस से जमना देवी तो भाजपा से रामनरी देवी, वार्ड नम्बर 19 में कांग्रेस से कोई उम्मीदवार घोषित नही किया गया तो भाजपा से इंद्राज , वार्ड नम्बर 20 में कांग्रेस से लीला देवी तो भाजपा से रुक्मणि देवी , वार्ड नम्बर 21 में कांग्रेस से लोटती देवी तो भाजपा से रामपति देवी, वार्ड नम्बर 22 में कांग्रेस से लीला देवी तो भाजपा से अंजली देवी, वार्ड नम्बर 23 में कांग्रेस से मीना कुमारी तो भाजपा से सफिता देवी को टिकट मिले है ।

यह भी पढ़ें :   किसान सभा के लिए विधायक ने किया जनसम्पर्क

गंगापुर सिटी एसडीएम अनिल चौधरी ने बताया कि सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी सोमवार 3 बजे तक कुल 152 अभ्यर्थियों ने 218 नामांकन भरे है । मंगलवार को उनकी समीक्षा होगी । एंव 18 अगस्त को 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है । 3 बजे बाद निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे ।