महाराज सूरजमल की पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

महाराज सूरजमल की पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
सवाई माधोपुर 25 दिसम्बर। महाराजा सूरजमल की 257 में पुण्यतिथि पर बहरावंडा खुर्द में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 191 यूनिट रक्त दान किया गया।
जीवन रेखा ब्लड डोनेशन सेवा समिति की ओर से आयोजित शिविर के लिए बहरावंडा खुर्द में रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में नरेंद्र चैधरी के द्वारा कहा गया कि गांव गांव जाकर रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए। ग्रुप से जुड़े हुए हनुमान चैधरी ने बताया कि रक्तदान करने से एक परिवार को खुशहाली प्राप्त होती है। कमलेश गुर्जर ने कहा कि कोई नहीं जानता कि कब और कहां रक्त की जरूरत पड़ेगी समाज में अच्छे नियमित स्वैच्छिक रक्त दाताओं के आधार ही बीमा स्वरूप है। ग्रुप के सक्रिय सदस्य अमन चैधरी ने रक्त दाताओं को मोटिवेट किया और लोगों से कहा कि अपनी छोटी-छोटी खुशियों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे रक्तदान की कमी को पूरा किया जा सके। रक्तदान जागृति ग्रुप के सक्रिय राजकुमार दौसाया ने कहा कि रक्तदान करते रहे यह हमारा धर्म है। जीवन बचे किसी का यह हमारा धर्म है।
रक्तदान शिविर में नो मोर पेन ग्रुप ने सहयोग किया।
शिविर में रक्तदाता अमित मीणा ओर विष्णू चैधरी का जन्मदिन मनाया गया और दोनों ने अपने दोस्तों के साथ रक्त दान किया।
शिविर में रक्तदाताओ को महाराजा सूरजमल का स्मृति चिन्ह ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में कोरोना महामारी को देखते हुए सभी रक्तदाताओ को सेनेटाइज करके मास्क वितरित किया गया हैं। रक्तदान शिविर में जगदीश चैधरी उपसरपंच,विजय गोयल,विजेन्द्र मीना,महेश मिश्रा, मनीष चैधरी, कुशल चैधरी, महेश सोनी,हरि ओम चैधरी, बनवारी चैधरी, रमेश मिथुन, अमित मीना,मुकेश करमोदा, केशव चैधरी, रतिराम मीणा, नरेंद्र चैधरी, महेंद्र चोधरी,देवकीनंदन, रामभजन, अभिषेक मीणा, मूलचंद नागर आदि का सहयोग रहा।