वजीरपुर में दिनदहाड़े दो युवकों को किडनैप कर फिरौती मांगने के विरोध में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग के लिए अग्रवाल समाज का प्रदर्शन

वजीरपुर में दिनदहाड़े दो युवकों को किडनैप कर फिरौती मांगने के विरोध में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग के लिए अग्रवाल समाज का प्रदर्शन
दिनभर बाजार बंद रख जताया विरोध
गंगापुर सिटी
वजीरपुर उपखण्ड में दिनदहाड़े अग्रवाल समाज के दो युवकों को किडनैप कर फिरौती मांगने वाले नामजद आरोपियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नही करने के विरोध में अग्रवाल समाज ने दिनभर बाजार बंद रख प्रदर्शन किया , एंव एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा है । घटना 14 अगस्त शाम 7 बजे मनीष अग्रवाल व उसका मित्र भविष्य अग्रवाल बजरंगपुर हनुमान मंदिर गए थे शाम 8 बजे के करीब वापिस लौटते समय केशव मीना उसके दो साथियों ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर शराब के पैसे मांगे , पैसे नही देने पर उन्हें अपने गांव परिता ले जाने लगे । दोनो युवकों के घर नही पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने लोकेशन के हिसाब से दोनो युवकों को परिता गांव के जंगलों में पाया । पीड़ित युवकों को बदमाश जंगलों में ही छोड़कर भाग गए । पीड़ित युवकों ने बताया कि उनको बंदूक व चाकू दिखाकर 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी ।

यह भी पढ़ें :   एडीएम साहब व कलेक्टर साहब के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही - पीलोदा

पुलिस ने कहा जल्द पकड़ेंगे :-
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस बदमाशो पर कार्रवाई नही करती है । जिससे आए दिन क्षेत्र में ऐसी वारदाते हो रही है । उधर वजीरपुर थानाधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि बदमाशों को ढूंढने के लिए उनके गांव के घरों पर दबिश दी गई है । बदमाश क्षेत्र से बाहर भाग गए है । कुछ दिनों पूर्व भी बदमाशो पर कार्रवाई कर उन्हें हवालात में बन्द किया था , लेकिन फिर बाहर आकर डकैती व फिरौती में लिप्त हो गए । सोमवार को भी सूचना मिली कि करौली जिले के सपोटरा थाने में 402 व 399 धाराओं में डकैती व फिरौती मामले में मामला दर्ज हुआ है । पुलिस लगातार दबिश देकर बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है ।