निजी स्कूल संचालकों का जिला स्तरीय महाकुंभ – सवाई माधोपुर 

निजी स्कूल संचालकों का जिला स्तरीय महाकुंभ – सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित चंदन मैरिज गार्डन में आज स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले निजी स्कूल संचालकों का जिला स्तरीय महाकुंभ आयोजित हुवा । जिसमे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने भी शिरकत की । कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल मे निजी स्कूलों के समक्ष उत्तपन्न स्थितियों पर चर्चा की गई । इस दौरान निजी स्कूल संचालकों ने राज्य सरकार द्वारा निजी स्कूलों के साथ किये जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को अवगत करवाया और निजी स्कूल संचालकों का सहियोग करने की अपील की । इस पर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने निजी स्कूल संचालकों को पूर्ण सहियोग का आश्वासन दिया और निजी स्कूल संचालकों की 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने सहित हर स्तर पर सहियोग का भरोषा दिया । कार्यक्रम के दौरान निजी स्कूल संचालकों ने राज्य सरकार से एक सितंबर से कक्षा एक से 12 तक के स्कूल पूर्ण रूप से खोलने , आरटीआई का बकाया भुगतान करने सहित 6 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की । इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि आगामी 27 तारिक की वे निजी स्कूल संचालकों के साथ इनकी 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और निजी स्कूल संचालकों की मांगों को लेकर गांधीवादी तरीके से राज्य सरकार का ध्यान आकृषित करेंगे ।कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा ,महामंत्री दिलीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालक ,शिक्षक एंव अभिभावक मौजूद रहे ।