इंजीनियर छात्रों ने 15 हजार रुपए की कीमत में बनाई 60 किमी प्रति घंटे चलने वाली इलेक्ट्रिक साईकिल – बहरावंडा खुर्द

इंजीनियर छात्रों ने 15 हजार रुपए की कीमत में बनाई 60 किमी प्रति घंटे चलने वाली इलेक्ट्रिक साईकिल

सवाई माधोपुर/बहरावंडा खुर्द कस्बे से सटे अल्लापुर गांव के महेंद्र प्रजापति पुत्र हरिओम प्रजापति ने अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल अंतिम वर्ष में अध्ययन के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर 60 किमी प्रति घंटे की दर से चलने वाली इलेक्ट्रिक साईकिल बनाकर अपने जिले का नाम रोशन किया महेंद्र प्रजापति ने बताया कि उसने ये कार्य कॉलेज के एचओडी आलोक खत्री और एसिटेंट प्रोफेसर वाईके गुप्ता के निर्द्शन में साथी छात्र अक्षांत कुमार, हर्ष शर्मा, हरमन सिंह, पवन कुमार, और आयुष शर्मा के साथ पुरा किया है । महेंद्र प्रजापति ने बताया कि इस साईकिल को बनाने में मात्र 15 हजार की लागत आई है, जो कि बाजार में बिकने वाली अन्य इलेक्ट्रिक साईकिल से करीब 10हजार रुपए कम है और इसका माइलेज भी ज्यादा है। बाजार में जो साईकिल उपलब्ध है वे एक बार चार्जिंग के बाद 30 से 35 किमी का सफर तय करती है।