कांग्रेस की बगिया में बिखर गए बागी जिला परिषद वार्ड 14 में बड़ी मुश्किलें – शिवाड़

कांग्रेस की बगिया में बिखर गए बागी जिला परिषद वार्ड 14 में बड़ी मुश्किलें । शिवाड़ 19 अगस्त – कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को जिला परिषद सवाईमाधोपुर वार्ड 14 की सीट पर कम नुकसान उठाना पड़ेगा , भाजपा के नाम वापसी के अंतिम समय तक बागी दीपेंद्र सिंह ईसरदा को मना कर उनका नामांकन फार्म उठवाने में सफल रही । जबकि कांग्रेस में तालमेल की कमी के चलते ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो पाई । जिला परिषद की वार्ड 14 सीट पर डीड़ायच के रूपनारायण मीणा के कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडने से मुकाबला काफी रोचक हो गया क्योंकि भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष व स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतारा हैं तो कांग्रेस ने गुर्जर कार्ड खेलते हुए प्रत्याशी का चयन किया हैं ऐसे में रूपनारायण मीणा के निर्दलीय चुनाव लडने से इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति हो गई हैं । जिला परिषद वार्ड 14 के अंतर्गत शिवाड़ , महापुरा , ईसरदा , सारसोप , टापुर , डीडायच , पांवडेरा ये सात पंचायत क्षेत्र आते है । कांग्रेस ने चौथ का बरवाड़ा के रामकिशन गुर्जर को मैदान में उतारा हैं ऐसे में भाजपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला हैं और स्थानीय उम्मीदवार प्रेमप्रकाश शर्मा शिवाड़ पर दांव खेला हैं लेकिन रामस्वरूप मीणा के निर्दलीय मैदान में डटे रहने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं और पैराशूट उम्मीदवार होने व जिताऊ और टिकाऊ को टिकिट नहीं दिए जाने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी हैं जिसका खामियाजा भी कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा । इस सीट का इतिहास रहा हैं कि यहां से लगातार भाजपा का प्रत्याशी ही चुनाव जीतता आ रहा हैं और पिछले जिला परिषद चुनाव में भी यहां से भाजपा की आशा मीणा ने जीत का परचम लहराया था । इस बार भी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व इस सीट से भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य रहे प्रेमप्रकाश शर्मा मैदान में हैं , ऐसे में मीणा के निर्दलीय मैदान में डटे रहने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं ।

यह भी पढ़ें :   पॉपुलर फ्रंट का ‘‘स्टैण्ड विथ पाॅपुलर फ्रण्ट’’ कैम्पेन के तहत गेट टुगेदर सम्पन्न-गंगापुर सिटी