फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस

मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा रोकने की कवायद के बीच राज्य सरकार ने अब नरेगा श्रमिकों की हाजिरी ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद मैट अथवा सरपंच ना मस्टरोल में फर्जी नाम लिख सकेंगे और ना ही उनकी फर्जी हाजिरी करवा सकेंगे। ऑनलाइन हाजिरी शुरू होने के बाद दोहरे नाम भी पकड़ में आ जाएंगे। ट्रायल के रूप सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी और बामनवास की 5-5 पंचायतों में ऑनलाइन हाजिरी शुरू की गई है। बाकी पंचायतों में भी नरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी जल्द शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें :   स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान की थीम पर आधारित 72 वा वन महोत्सव शुरू - बौंली

जिला परिषद एसीईओ रामस्वरूप चौहान ने बताया कि गंगापुर सिटी पंचायत समिति की टोकसी, आस्ट्रोली, खूंटला सलोना, सलेमपुर, खानपुर बड़ौदा व बामनवास की चांदनोली, सुनरी, खेड़ली, गुर्जर बड़ौदा, बाढ़ मोहनपुर का ट्रायल के रूप में चयन किया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप लॉन्च किया है। इससे श्रमिकों की हाजिरी के साथ ही अन्य कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी। एप के जरिए रोजाना सुबह 11 बजे नरेगा मेट द्वारा श्रमिकों की हाजिरी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी।