पुलिसकर्मी रोडवेज बसों में यात्रा करें या नहीं, वेतन से 200 रुपए कटौती प्रस्तावित

पुलिसकर्मी रोडवेज बसों में यात्रा करें या नहीं, वेतन से 200 रुपए कटौती प्रस्तावित

यह सुविधा कांस्टेबल से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक को मिलेगी-गंगापुर सिटी

पुलिसकर्मियों को अब नए साल से राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिल सकता है। इसके लिए सालाना 2400 रुपए की कटौती उनके वेतन से हो सकती है। पूरे सालभर नि:शुल्क यात्रा का पास मिलेंगा। यह सुविधा कांस्टेबल लेकर पुलिस इंस्पेक्अर तक को मिलेगी। हर पुलिसकर्मी के वेतन से अनिवार्य रूप से राशि काटी जाना प्रस्तावित चल रहा है। भले ही कोई पुलिसकर्मी रोडवेज की बस में यात्रा नहीं करता है। नि:शुल्क यात्रा  की एवज में की जाने वाली कटौती से राजस्थान रोडवेज को हर महीने आय होगी।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर माह के पुलिस कर्मियों के वेतन में यदि कटौती होती है तो जिले में पुलिस जवान व इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारी की कटौती की जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार ने इस योजना में कांस्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर के सभी कर्मारियों के वेतन से हर महीने 200 रुपए काटने  का निर्णय लिया।<स्रद्ब1>बार रजिस्ट्रेशन के लिए 40 रुपए देने होंगे। सभी पुलिसकर्मियों के दिसंबर के वेतन से 240 रुपए काटा जाना प्रस्तावित बताया जा रहा है। इसके लिए पुलिस मुखलय से कार्मिकों की सूची मांगी है। अब तक पुलिसकर्मियों को अपराधियों की तलाशी और गिरफ्तारी मामले की जांच, सम्मन तालीम और यरकारी काम आदि के लिए रोडवेज की बसों में आने- जाने  पर वारंट दिया जाता है। और सरकार खर्चा वहन करती थी। अब इनकों नि:शुल्क यात्रा का पास जारी किया जाएगा।