अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के शुभ अवसर पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी हुई

अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के शुभ अवसर पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी हुई-गंगापुर सिटी

मीन साहित्य संस्कृति एवं मीन की बहार आपके द्वार मंच, बहादुरगढ़, झज्जर (हरियाणा) की और से भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीजी की जयंती के शुभ अवसर पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।&ठ्ठड्ढह्यश्च;<स्रद्ब1>काव्य गोष्ठी में गंगापुर सिटी के साहित्यकार मनीष माना व माधुरी गोयल द्वारा भाग लिया गया। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय के जीवन आदर्श व सादगी से प्रेरित काव्य पाठ किया गया।<स्रद्ब1>उक्त कार्यक्रम मे पदाधिकारियों द्वारा मनीष माना व माधुरी गोयल को उत्कृष्ट प्रस्तुति मालवीय-अटल साहित्य सेवा सम्मान – 2020 से नवाजा गया। काव्य पाठ की सभी साहित्यकारों ने प्रशंसा की।
अकादमी की संस्थापिका डॉ. मीना कुमारी सोलंकी, अध्यक्ष हरीश चंद्र त्रिपाठी, सचिव पवन वर्मा ने मनीष माना व माधुरी गोयल को सम्मानित करते हुए कहा कि, मंच गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अकादमी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। गौरतलब है कि साहित्यकार मनीष माना के पूर्व में दो काव्य संग्रह बिटिया व आशियाँ अहसास का प्रकाशित हो चुके है।