ब्लॉक सीएमएचओ अपने अपने क्षेत्र की पीएचसी सीएचसी का करें नियमित निरीक्षण करें

ब्लॉक सीएमएचओ अपने अपने क्षेत्र की पीएचसी सीएचसी का करें नियमित निरीक्षण करें

चिकित्सा उपकरणों का हो समुचित उपयोग- गंगापुर सिटी

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की सीएचसी एवं पीएचसी का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी बीसीएमएचओ को निर्देश दिए है कि चिकित्सालयों में चिकित्सकीय उपकरण फंक्शनल हो तथा संबंधित कार्मिकों को उपकरणों के संचालन के संबंध में जानकारी हो, जिससे मरीजों को इन उपकरणों का पूरा लाभ मिल सके।कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में दवाईयों के स्टॉक की समय समय पर जांच हो तथा दवाईयों का लाभ मरीजों को मिले।जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण में चिकित्सा संस्थानो में संस्थागत प्रसव के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी बीसीएमओ द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होनें बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण व सुधार की यह प्रक्रिया सतत रूप से तब तक चलती रहेगी। डा.ॅ मीना ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर पाई जाने वाली कमियों को उल्लेखित कर उनका निराकरण करेंगे। जिससे मरीजों को चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ मिल सके।