पैंशनर्स मेडिकल डायरियों में चिकित्सकों ने अधिक राशि बढाने की सिफारिश

पैंशनर्स मेडिकल डायरियों में चिकित्सकों ने अधिक राशि बढाने की सिफारिश, बोर्ड ने पुन:परीक्षण में घटाई-गंगापुर सिटी

राज्य सरकार द्वारा आरपीएमएफ योजनांतर्गत पैंशनर्स को मेडिकल व्यय के लिए डायरियों के माध्यम से प्रतिवर्ष बीस हजार रूपए की व्यय सीमा निर्धारित की हुई है। इससे अधिक व्यय होने पर राशि बढाने के लिए दो चिकित्सकों की सिफारिश तथा पीएमओ/सीएमएचओ के काउंटर साइन से प्रार्थना पत्र कलेक्टर को प्रस्तुत किए जाते है। कलेक्टर द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के बाद राशि बढाई जाती हैजिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा राशि बढाने के लिए पैंशनर्स के मिले प्रार्थना पत्रों के लिए जिला कोषाधिकारी को पुन: परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। कोषाधिकारी द्वारा 48 पैंशन डायरियों एवं प्रार्थना पत्रों का पुन:परीक्षण पीएमओ से समन्वय कर सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सकों का बोर्ड बनवाकर करवाया गया। 48 मेडिकल डायरियों में राशि बढवाने के लिए दिए प्रार्थना पत्रों के पुन: परीक्षण में 24 डायरियों में मेडिकल बोर्ड द्वारा पूर्व में चिकित्सकों द्वारा प्रस्तावित राशि को घटाया गया। इसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए पीएमओ/सीएमएचओ को पैंशनर्स डायरियों में राशि बढाने के लिए आने वाले प्रार्थना पत्रों की गंभीरता से जांच करते हुए सिफारिश करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने पीएमएओ/सीएमएचओ को निर्देशित किया कि राशि बढाने के लिए संगत/सटीक परीक्षण के बिना सिफारिश करने वाले चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।