30 को भी रद्द रहेगी जनशताब्दी, अन्य कई ट्रेनें भी नहीं चलेंगी

30 को भी रद्द रहेगी जनशताब्दी, अन्य कई ट्रेनें भी नहीं चलेंगी-गंगापुर सिटी

कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी (02059-60) जनशताब्दी ट्रेन 30 और 31 दिसंबर को भी रद्द रहेगी। पहले मथुरा-पलवल के बीच कोसीकलां में पटरियों के रखरखाव के कारण यह 29 दिसंबर तक रद्द थी। अब निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर चल रहे काम कारण इसे दो दिन और रद्द किया गया है।इसके अलावा निजामुद्दीन-पुणे (02263) दूरंतो एक्सप्रेस 29 दिसंबर, पुणे-निजामुद्दीन (02263) दुरंतो और मडगांव-दिल्ली (02413) 28, अहमदाबाद-निजामुद्दीन (02917) और उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ (02964) 30 दिसंबर तक तथा निजामुद्दीन-अहमदाबाद (02918) 31 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा बलसाड़स-हरिद्वार (09111) 29 तक, बांद्रा-हरिद्वार (09017) 30 तक तथा हरिद्वार-बलसाड़ (09112) 31 दिसंबर को मेरठ तक जाएगी। इसी तरह बांद्रा-अमृतसर (02925) 28 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग कोटा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और दिल्ली होकर चलेगी।श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा (09804) 27 दिसंबर तथा अमृतसर-बांद्रा (09026) क्लोन ट्रेन, निजामुद्दीन-मुंबई (02954) अगस्त क्रांति राजधानी, दिल्ली-मुंबई (02952) अमृतसर-बांद्रा (09026) क्लोन ट्रेन एवं दिल्ली-इंदौर (02416) इंटरसिटी 30 तक तिलकब्रिज, निजामुद्दीन और औखला होकर चलेगी।
इसी तरह अमृतसर-बांद्रा (02926) 30 दिसंबर तक दिल्ली, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर और कोटा होते हुए चलेगी। इसी तरह निजामुदृदीन राजधानी स्पेशल (02432) 29 तक रेवाड़ी, अलवर, जयपुर और कोटा होते हुए चलेगी।आज से चलेगी जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी शुरु जोधपुर-इंदौर रणथंभोर इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार से शुरु हो गई है। फिलहाल इस ट्रेन का संचालन स्पेशल के रुप में किया जा रहा है।<स्रद्ब1>गाड़ी संख्या 02459 जोधपुर से रोजाना सुबह 5 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02460 इंदौर से रोज सुबह 6 बजे रवाना होकर रात 10.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
जोधपुर से आते समय कोटा में यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी। जब कि जोधपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय 12.25 बजे रहेगा। रास्ते में यह ट्रेन कोटा के अलावा राईका बाग, गोटन, मित्ररोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन, नेवा सिटी, सांभर लेक, फालना, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली, निवाई, ईसरदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर, इंद्रगढ़, लाखेरी, डकनिया, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, नागदा, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर भी ठहरेगी।