महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती समारोह मनाया-गंगापुर सिटी

महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती समारोह मनाया-गंगापुर सिटी
खंगार क्षत्रिय समाज समिति नौगांव के तत्वाधान में हिंदू राज्य के संस्थापक महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान अध्यक्ष छाजू लाल व सुर ज्ञान खंगार ने दीप प्रज्वल व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की<स्रद्ब1>इस दौरान प्रभु लाल, केदार ,गिर्राज ,छतरी लाल को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि महाराजा खेत सिंह खंगार तत्कालीन जूझोतीखंड ( वर्तमान बुंदेलखंड) के शासक थे। उनकी राजधानी गढ़कुंडार थी पृथ्वीराज चौहान के प्रमुख सेनापति रहे। महाराजा खेत सिंह खंगार ने 1182 ईस्वी में गढ़कुंडार को अपनी राजधानी बनाया तथा राष्ट्रधर्म सर्वोपरि का नारा दिया जनता के प्रति उनकी जुझारू नीतियों के कारण वह प्रदेश जूझोतीखंड कहलाया सभी को प्रगति के समान अवसर देने के प्रति अधिक सजग रहने वह जुझारू नीतियों के कारण हिंदू राष्ट्र के संस्थापक महाराजा खेत सिंह खंगार का नाम इतिहास में अमर है कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव लाल खंगार ने की ।इस दौरान प्रभु लाल,केदार खंगार , गिर्राज खंगार, छतरी लाल राजेंद्र (फौजी ), उत्तम सिंह, ओमप्रकाश ,मनोज खंगार, सीताराम खंगार,धर्म सिंह खंगार आदि मौजूद थे।