कोरोना जन आंदोलन 31 जनवरी तक बढाया

कोरोना जन आंदोलन 31 जनवरी तक बढाया
सवाई माधोपुर 28 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के निर्देषन में राज्यभर में संचालित किये जा रहे कोरोना जागरूकता जन आंदोलन को सवाई माधोपुर नगरपरिषद द्वारा पूरी तत्परता से संचालित किया जा रहा है। इस जन आंदोलन के अन्तर्गत कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बढानेे, मास्क स्वयं पहने एवं अपनों को पहनाने के लिए लगातार गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
कोरोना जागरूकता जन आंदोलन अभियान की अवधि को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, सार्वजनिक स्थान पर न थूंकने तथा कोरोना एडवाईजरी का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ पालना सुनिष्चित करने के लिए जन आंदोजन लगातार जारी रहेगा।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी एडवाईजरी का उल्लंघन करने, बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माने, शास्ति की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से अभियान में भागीदार बनने, एडवाईजरी का पालन करने तथा नववर्ष की पूर्व संध्या के लिये राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देषों की पूर्ण पालना का आग्रह किया है जिससे स्वयं कोरोना से बच सके तथा दूसरों में भी संक्रमण फैलने से रोका जा सके। स्वयंसेवी संस्थाओं, स्ट्रीट वेंडर्स, एनजीओ के साथ ही विभिन्न विभागों के कार्मिक भी इस जन आंदोलन में पूर्ण मदद कर रहे हैं।