शिक्षक संघ अम्बेडकर की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

शिक्षक संघ अम्बेडकर की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर । राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की प्रांतीय कार्यकारिणी एवं महासमिति सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभाअध्यक्ष सोहन लाल गोयल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में केशव भाई कच्छावा प्रदेशाध्यक्ष, मोडाराम कड़ेला प्रदेश महामंत्री, शिवचरण मधुकर प्रदेश उप सभा अध्यक्ष, चेतराम चावला प्रदेश उप सभा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सीपी वर्मा स.मा. ने बताया कि एक लंबे समय से प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव लंबित थे ऐसे में संगठन पर संविधान के अनुरूप एक चर्चा करने का प्रस्ताव रखा गया। वार्ता के प्रमुख मुद्दों में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का रजिस्ट्रेशन करवाना, नवीन पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, प्रांतीय व्हाट्सएप ग्रुप लोकतांत्रिक तरीके से संचालित करना, छात्रवृत्ति के नियमों एवं प्रावधानों में सरलीकरण के सुझाव देना, शिक्षा निदेशालय बीकानेर से संबंधित प्रकरणों को निस्तारित करवाना आदि शामिल रहे। इस चर्चा के अंतर्गत विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री व प्रदेश की कार्यकारिणी के सदस्यों ने संगठन की रूपरेखा पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन हित में यह निर्णय किया की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर तत्काल प्रभाव से प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव करवाया जाए तथा नवीन प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश महासमिति के सहयोग से रजिस्ट्रेशन एवं ब्लॉक एवं जिलों के चुनाव मेंबरशिप आदि मुद्दों पर निर्णय करें। साथ ही सभी जिलों की भावनाओं के अनुरूप एक 13 सदस्य समन्वय समिति का गठन किया गया। यह समन्वय समिति दिनांक 31 जनवरी को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रांतीय चुनाव को संपन्न कराएगी।
इस समन्वय समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गोयल होंगे समन्वय समिति में 13 सदस्यों के रूप में शिवचरण मधुकर भरतपुर, चेतराम चावला जयपुर, सुरेश कुमार देशबंधु उदयपुर, नेमाराम मेघवाल जोधपुर, शीशराम महिच चूरू, हरिराम बड़ीवाल टोंक, सोहन लाल सिंह सिंघारिया अजमेर, देवाराम मीणा पाली, सत्य प्रकाश अलवर, अमृतलाल छाबड़ा करौली, राजाराम मेघवाल कोटा, सोहनलाल जोराम नागौर, देवसिला बीकानेर शामिल हैं।