प्रदेश सरकार द्वारा निजी शिक्षण संस्थाओं एवं कोचिंग को पिछले 9 महीने से बंद होने हेतु क्राइम कंट्रोल रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने उप जिला कलेक्टर को शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

प्रदेश सरकार द्वारा निजी शिक्षण संस्थाओं एवं कोचिंग को पिछले 9 महीने से बंद होने हेतु क्राइम कंट्रोल रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने उप जिला कलेक्टर को शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

आज सोमवार को गंगापुर सिटी मैं टीम पदाधिकारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं व निजी कोचिंग संस्थाओं एवं निजी विद्यालयों ने एसडीएम कोर्ट पहुंच कर उप जिला कलेक्टर को शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन और बताया कि पिछले 9 महीने से बंद स्कूल एवं कोचिंग संस्थाओं के बंद होने से शारीरिक एवं मानसिक स्थिति खराब हो गई है एवं ऑनलाइन कक्षाओं से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया ज्ञापन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता नागेश लोड़ी द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार सरकार द्वारा चुनावी रैलियों में सभी को चुनाव प्रचार में छूट दी थी।तब कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ी। एवं हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हुई।और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने शिक्षा मंत्री जी से कहा की आने वाले कुछ दिनों बाद निजी कोचिंग संस्था एवं विद्यालयों को कोविड-19 गाइडलाइन के साथ कक्षा 6 से 10 एवं कोचिंग संस्थाओं को खोलने की अनुमति दें नहीं तो छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एक उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी टीम पदाधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा विद्यालय में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बच्चों का भविष्य खराब न करते हुए उनकी परवाह करें एवं विद्यालय एवं निजी कोचिंग संस्थाओं को जल्द से जल्द खोलने की अनुमति दें। और आर्थिक संकट से जूझ रहे निजी शिक्षक कर्मचारियों को रिहायत दे। एवं निजी स्कूल शिक्षण संस्था मे अध्यापन कर रहे शिक्षकों को कुछ बोनस दिया जाए जिससे उनके ऊपर आए रोजी-रोटी के संकट से निजात मिल सके। ज्ञापन के दौरान टीम के पदाधिकारी सचिन शर्मा, अंकित शर्मा,शिवम दिक्षित,टीकम सैनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता नागेश लोड़ी सतेन्द्र शर्मा, दुर्गेश शर्मा, अभिषेक दिक्षित,मयंक शर्मा,नंदू शर्मा,केशव शर्मा मनीष मंगल, विकास ठेकला आदि दर्जनों युवा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :   अवैध बजरी परिवहन पर कार्यवाही

देखे वीडियो