जयपुर महा आंदोलन रैली के लिए पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण – सवाई माधोपुर

जयपुर महा आंदोलन रैली के लिए पीले चावल बांटकर दिया निमंत्रण
सवाई माधोपुर 26 अगस्त। निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले जयपुर में होने बाले महा आंदोलन रैली में शामिल होने के लिए जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पूरे जिले में पीले चावल बांटकर चलने का निमंत्रण दिया।
जिला महामंत्री दिलीप शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त को जयपुर में स्कूल शिक्षा परिवार का महा आंदोलन रैली का कार्यक्रम है। महारैली राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा एवं एसएसपी प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में होगी जिसमे सवाई माधोपुर से 1100 निजी स्कूल संचालक एवं शिक्षक भाग लेने जाएंगे। गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया जिसके तहत सभी ब्लॉक में जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर पीले चावल बांटकर महारैली में शामिल होने का न्योता दिया। गंगापुर में जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा, राजेश शर्मा, गोविंद पराशर एवं अवधेश जैमिनी ने, सवाई माधोपुर में जिलमहामंत्री दिलीप शर्मा, मुमताज अहमद, पदम सिंह आमेरा, कमलेश शर्मा, उमेश शर्मा, संजय शर्मा, अरविंद सिंघल, सत्यनारायण नरेनिया ने, बोंली में महावीर सिंह नाथावत, नांकिशोर सैनी एवं गिर्राज गोयल ने, खण्डार में अरविंद जैन एवं महावीर जाट ने, बरबाड़ा में सत्यनारायण शर्मा एवं मुरली धर शर्मा ने बामनवास में ज्ञान सिंह खटाना एवं दीन दयाल पंचोली ने पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया।
महा आंदोलन रैली में चार मुख्य मांगों में 1 सितंबर से सभी कक्षाओं को चालू करने, आर टी ई का भुगतान तुरंत करने, सरकारी स्कूल एवं निजी स्कूल का पोर्टल समान रूप से खुलने एवं बंद होने तथा लंबित मान्यता पत्रावलियों का निस्तारण करने की मांग शामिल है।