रणथंभौर में पर्यटकों की बहार

रणथंभौर में पर्यटकों की बहार

सवाई माधोपुर 28 दिसम्बर 2020

एंकर-नये साल का जश्न मनाने के लिए सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर एक बार फिर तैयार है । हर साल की तरह ही इस साल भी बड़ी संख्या में सैलानी रणथंभौर की वादियों में वन्यजीवों के साथ नये साल को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में रणथंभौर पहुंच रहे है । ऐसे में इन दिनों रणथंभौर में पर्यटकों की बहार है । इससे एक ओर जहां कोरोना के कारण दम तोड़ते रणथंभौर के पर्यटन को संजीवनी मिली है । वही होतलियर्स व पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है ।

वीओ-1-नये साल के आगमन व छुट्टियों के कारण इन दिनों रणथंभौर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है । रणथंभौर के इस समय पर्यटन अपने पूरे चरम पर है । पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा होने से जहाँ हॉटलियर्स एंव पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुवे है । वही कोरोना के कारण दम तोड़ चुके रणथंभौर के पर्यटन को भी जैसे संजीवनी मिल गई है । रणथंभौर के तकरीबन सभी होटल व रेस्तरां पर्यटकों से आबाद है । बड़ी बात ये है कि इन दिनों रणथंभौर आने वाले सैलानियों को पार्क भ्रमण के दौरान टाईगर साइटिंग भी बेहद अच्छी हो रही है । बाघो की अठखेलियों को देखकर पर्यटक खासा रोमांचित हो रहे है ।

यह भी पढ़ें :   ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए 60 गांवों की 2491.20 लाख रूपये की डीपीआर अनुमोदित

एक ओर जहाँ रणथंभौर में पर्यटकों की जमकर भीड़ उमड़ रही है वही दूसरी और बढ़ते पर्यटको के दबाव के कारण रणथंभौर में पार्क भ्रमण पर जाने वाले वाहनों की संख्या कम पड़ने लगी है । ऐसे में जिन पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग नही हुई है या जिन्हें वाहन नही मिल पा रहे है वे पर्यटक मायूस नजर आ रहे है । रणथंभौर में बढ़ते पर्यटकों के दबाव को देखते हुवे नेचर गाइडों ने वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करने की मांग की है । ताकि रणथंभौर आने वाला हर पर्यटक रणथंभौर पार्क भ्रमण कर सके । रणथंभौर में वर्तमान में करीब 4500 पर्यटक प्रतिदिन पार्क भ्रमण पर जा रहे है । बावजूद उसके कई पर्यटक टिकिट नही मिलने से पार्क भ्रमण से वंचित रह रहे है

 

रणथंभौर में इन दिनों पर्यटन पूरे पिक पर है । वही पर्यटकों के बढ़ते दबाव के कारण इन दिनों रणथंभौर में कई अव्यवस्था भी है । कई पर्यटकों को समय पर बोर्डिंग पास नही मिल पा रहे है तो कई पर्यटकों को पसंदीदा जोन नही मिल पा रहा है । रणथंभौर वन प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में रणथंभौर में प्रति पारी 140 वाहन पार्क भ्रमण पर जा रहे है और सभी वाहन पूरी तरह से फूल है । रणथंभौर के पर्यटन एसीएफ सुमित बंसल का कहना है कि रणथंभौर में वाहनों की संख्या निर्धारित है । जिसके तहत प्रति पारी 140 वाहन ही पार्क भ्रमण पर भेजे जा रहे है ।

यह भी पढ़ें :   संभागीय आयुक्त का दौरा

कोरोना के बीच भी रणथंभौर का पर्यटन इस दिनों पूरे परवान पर है । मई जून के महीने में जहाँ कोरोना के चलते रणथंभौर के पर्यटन की कमर टूट गई है । वही अब एक बार फिर से रणथंभौर में पर्यटकों की आवक में इजाफा होने से रणथंभौर के पर्यटन को संजीवनी मिली है और पहले की तरह ही फिर से रणथंभौर का पर्यटन अपने पूरे सबाब पर है । नया साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटन रणथंभौर पहुंच रहे है । जिसके चलते इन दिनों रणथंभौर में पर्यटकों की बहार है