ठेकेदार की लापरवाही और ग्रामिणों की नादानी के चलतै निर्माणाधीन लाखों रूपयो की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड बनते ही हुई क्षतिग्रस्त।

ठेकेदार की लापरवाही और ग्रामिणों की नादानी के चलतै निर्माणाधीन लाखों रूपयो की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड बनते ही हुई क्षतिग्रस्त।

बौली : ग्राम पंचायत हथडोली के ग्राम बासड़ा नदी में सार्वजानिक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहै सी सी रोड पर ग्रामिणो और निर्माण कार्य कर रही फर्म कै कार्मिकों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। लाखों रूपयों की लागत से बनाई जा रही ही सी सी रोड पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने कै कारण गीली रोड पर से साधन निकालै जा रहे हैं जिससे निर्माणधीन सी सी रोड बनते ही टूट गया है। टूटे हुए सी सी रोड पर निर्माण कार्य कर रही फर्म द्वारा लिपापोती कर सीमेंट रोडी भर दी गयी है। ग्रामिणो के द्वारा विरोध जताने कै बावजूद ठेकेदार द्वारा रोड की सुरक्षा के कोई इन्तेज़ाम नहीं किये गये है। सी सी रोड का निर्माण भी ऐस्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा है जिसका विरोध ग्रामिणो द्वारा किया गया है। यदी इसी तरह निर्माण कार्य करवाया गया तो लोगों की सुविधा के लिए बनाये जा रहै लाखों रूपये की लागत के इस रोड को तहस नहस होने मैं ज्यादा समय नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें :   संविधान दिवस पर विद्यार्थियों ने प्रस्तावना का पाठ कर प्रत्येक पात्र का नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिये जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया,

देखें लाइव विडियो