डिपो कार्यालय में ड्यूटी देने वाले चालक -परिचालक रूट पर लगेंगे प्रदेशभर के मुख्य प्रबंधको को दिए निर्देश

डिपो कार्यालय में ड्यूटी देने वाले चालक -परिचालक रूट पर लगेंगे प्रदेशभर के मुख्य प्रबंधको को दिए निर्देश- गंगापुर सिटी
राजस्थान रोडवेज ने अब कार्यालय और वर्कशॉप में ड्यूटी देने वाले चालक -परिचालकों को रूट पर भेजने का निर्णय लिया है। सीएमडी ने सभी मुख्य प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही वरिष्ठों, महिलाओं एवं दिव्यांगों को प्राथमिकता देनी होगी।
आगारों में कंडम वाहनों की स्थिति ऐसा तथा उनके विस्तार में के लिए केंद्रीय कार्यशाला में भिजवाने के निर्देश दिए। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में अजमेर और भरतपुर जॉन के ग्रामीणों एवं बंधुओं के साथ विश्व वीसी की। इसमें किलोमीटर संचालन में बढ़ोतरी कर व यात्री भार में वृद्धि,क्रू की स्थिति डीजल औसत में सुधार विभागीय जांच एवं बस स्टैंड डिपो में यात्रियों व कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की।सीएमडी ने मुख्य प्रबंधकों से कहा कि चालक परिचालकों से डिपो में काफी कम संख्या में काम लेने की जानकारी आई है। इसीलिए अब चालक एवं परिचालकों की ड्यूटी रूट पर अनिवार्य रूप से लगानी है। जिन डिपो में बिना टिकट यात्रा प्रकरण पाए जाएंगे और उन आगारों केमुख प्रबंधकों पर पर्यवेक्षीय लापराही मानकर कार्यवाही की जाएगी। रास्ते में उिव्यांग ,वृद्ध और महिला यात्री को वरीयता दे। यदि ये लोग रास्ते में मिले तो इनको वरीयता देकर सीट उपलब्ध कराएं ताकि रोडवेज की साख में इजाफा हो सके ।