अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सवाई माधोपुर का जिलाअभ्यास वर्ग 30-12-2020 बुधवार को गणेश माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर खंडार में संपन्न हुआ। नगर कार्यालय मंत्री विजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम परिषद गीत महाविद्यालय प्रमुख तनुज कुमार जाँगिड़ द्वारा करवाया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया प्रथम सत्र में सभी कार्यकर्ताओं का परिचय के बाद श्री शिवदयाल जी मथुरिया (जिला सहप्रमुख) ने बताया कि एबीवीपी के इतिहास के साथ साथ बताया कि परिषद भारत में हो रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर आंदोलन करता है एवं राष्ट्रप्रेम देशभक्ति की भावना जगाने का कार्य करती है द्वितीय सत्र में राघवेंद्र जी गौत्तम (जिला संयोजक )ने मेरा संगठन मेरा दायित्व की भूमिका पर एवं विद्यार्थी परिषद की रीति नीति के बारे में बताया
तृतीय सत्र में भाईसाहब श्री राजेश कुमार जी बिश्नोई (जिला संगठन मंत्री) ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एबीवीपी नाम के लिए कार्य नहीं करता है अनामिकता की भावना से कार्य करता है ।
चतुर्थ सत्र में श्री शिवेंद्र जी चौधरी (नगर अध्यक्ष)ने सक्षम इकाई के बारे में विस्तार से बताया ।
अंतिम सत्र में मनीष कुमार जी शर्मा( विभाग संयोजक) ने कॉलेज कैंपस में विद्यार्थी परिषद के कार्यों को विस्तार से समझाया। समापन सत्र में विभाग संगठन मंत्री भाईसाहब नरेश कुमार जी पालीवाल ने विद्यार्थी परिषद के महत्व एवं कार्यकर्ताओं में समन्वय एवं जुड़ाव पर बल दिया। जिला अभ्यास वर्ग के अंतिम सत्र में जिला सह प्रमुख शिवदयाल मथुरिया ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की।इनके साथ श्री मुकेश कुमार जी (नगर अध्यक्ष सवाईमाधोपुर) श्री जितेन्द्र कुमार जी गौत्तम ( नगर उपाध्यक्ष) अरविंद कुमार सैनी (जिला सह संयोजक) ने मंच साझा किया। जिला कार्यसमिति में जिला सोशल मीडिया प्रमुख अंकित शर्मा जिला एसएफडी संयोजक हिमांशु बैरवा राष्ट्रीय कला मंच संयोजक राजेश सैनी जिला छात्रा प्रमुख अंतिमा गर्ग सह प्रमुख पायल शर्मा पूजा मथुरिया जिला अग्रिवीजन संयोजक राजू लाल यादव सह संयोजक राजेश चौधरी जिला कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जी राजावत जिला समिति सदस्य आकाश मीणा श्रीश्रीराम जी शर्मा श्री सीताराम जी विष्णु सैनी महेंद्र गर्ग को दायित्व दिया गया
जिलाअभ्यास वर्ग में नगर मंत्री मनीष कुमार गौत्तम विद्यालय प्रमुख पुष्पेंद्र योगी SFD संयोजक पुष्पेंद्र गुप्ता उदित शर्मा पुष्पेंद्र मथुरिया सुमित मथुरिया सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में श्री मंगल सिंह जी जांगिड़ श्री खेमराज जी मथुरिया श्री राजेंद्रकुमार जी मथुरिया श्री अरविंद कुमार जी जैन श्री रमाकांत जी शर्मा श्री मानवेंद्र आँकोदिया आदि उपस्थित रहे।