गरीबों के हक का गेहू डकारने वाले 15 जनवरी तक पैसा जमा करा दें, इसके बाद एफआईआर होगी

गरीबों के हक का गेहू डकारने वाले 15 जनवरी तक पैसा जमा करा दें,
इसके बाद एफआईआर होगी
सवाई माधोपुर, 31 दिसंबर। जिले में कुछ सरकारी कर्मचारियों ने गरीबों के हक का खाद्य सुरक्षा योजना गेहंू हडप लिया। अब उन्हें 27 रूपये प्रति किलो गेहूं की दर से यह राशि जमा करवानी पड रही है। अब तक 648 कार्मिकों ने कुल 94 लाख रूपये जमा करवायी है। जिन कार्मिकों ने नोटिस मिलने के बाद भी अभी तक राशि जमा नहीं करवाई गई है उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव ने डीएसओ सौरभ जैन को दिये हैं।
डीएसओ ने बताया कि अभी तक रैंडमली जॉंच हुई है, थोडे दिनों में ही खाद्य सुरक्षा योजना के एक-एक लाभार्थी का पूरा डेटा आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज से मिलान किया जायेगा। जिस भी सरकारी कर्मचारी ने गरीबों का गेहूं हडपा है तथा जिसे अब तक चिन्हित नहीं किया जा सका है, वह स्वयं जिला रसद कार्यालय जाकर 27 रूपये प्रति किलो गेहूं के हिसाब से 15 जनवरी तक राशि जमा करवा सकता है। ऐसा नहीं करने पर अधिक कठोर कार्रवाई होगी।
जिला रसद अधिकारी ने अपील की है कि जो सरकारी कार्मिक खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहा है, जिला रसद कार्यालय में उपस्थित होकर नियमानुसार राशि जमा करवाते हुए अपना नाम 10 जनवरी तक खाद्य सुरक्षा सूची से पृथक करवा सकते है।