आधार से राशनकार्ड की जल्द सीडिंग करवायें

आधार से राशनकार्ड की जल्द सीडिंग करवायें
अभी जिनका आधार सीडिंग नहंी हुआ उन्हें भी दिसंबर का राशन दिया जाएगा
सवाई माधोपुर, 31 दिसंबर। जिनका आधार नम्बर राशनकार्ड से सीड नही है, उनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गेंहू देने पर पूर्व में रोक लगा दी गई थी। अब इस श्रेणी के लोगों को राहत देते हुये गेहूं वितरण के निर्देश दिये गये हैं लेकिन यह छूट केवल दिसम्बर माह के राशन के लिये ही है।
जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि जिस परिवार राशनकार्ड में लाभार्थी का नाम अंकित है परन्तु आधार सीडिंग नहीं हो पाई है, ऐसे लाभार्थी को केवल दिसम्बर माह का राशन मिलेगा । ऐसे लाभार्थी उचित मूल्य दुकानदार द्वारा दिये जाने वाले प्रारूप में सूचना भरकर पहचान पत्र, वोटर आईडी या जनआधारकार्ड में से एक आईडी देंगे। इससे लाभार्थी का सत्यापित हो जायेगा। किसी भी परिस्थिति में मृत, अन्यत्र पलायन कर गये व्यक्ति, शादीशुदा महिला, डुप्लिकेट प्रविष्टि, स्थाई रूप से प्रवासी आदि श्रेणी को बिना आधार सीडिंग के गेंहू का वितरण नही किया जायेगा।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने निर्देशित किया है कि उक्त व्यवस्था केवल माह दिसम्बर 2020 के लिये ही मान्य होगी। इसलिये खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वे आधार सेन्टर पर जाकर जिन सदस्यों का आधार कार्ड नहीं हैं, उनका आवेदन करवाना सुनिश्चित करें तथा प्राप्ति रसीद को ई-मित्र के माध्यम से अपने राशनकार्ड में सीडिंग करवायें।