अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु शिक्षण संस्थान का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु शिक्षण संस्थान का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य
सवाई माधोपुर, 8 सितंबर। अल्पसंख्यक समंुदाय के विद्यार्थियों के लिये संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिये चालू सत्र के आवेदन एनएसपी पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि सभी राजकीय व निजी शैक्षिक संस्थाओं को एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण, केवाईसी अपडेट, आधार बेस्ड प्रमाणीकराण करना अनिवार्य है। इसके अभाव में विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नही कर पायेंगे । ऐसा होने पर संस्थान की मान्यता रद्द भी की जा सकती है।
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि प्री-मैट्रिक के लिये 15 नवंबर, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स के लिये 30 नवंबर है। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, मूल निवास, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, आय-प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, फीस रसीद आदि की स्वःप्रमाणित छाया प्रति शिक्षण संस्थान में जमा करवानी है।
ऑनलाईन आवेदन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आये या अधिक जानकारी चाहिये तो सम्बंधित शिक्षण संस्थान या जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें या 07462-220359 पर फोन करें।