कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन कर आमजन को कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण हेतु किया प्रेरित

कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन कर आमजन को कोविड-19 से बचाव
एवं टीकाकरण हेतु किया प्रेरित
सवाई माधोपुर, 8 सितंबर। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के बढते हुए संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश अश्वनी विज के निर्देशन में प्राधिकरण ने बुधवार को जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेन्टर में कोविड-19 टीकाकरण एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया ।
प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि अभियान में 18 वर्ष की आयु से ऊपर के आमजन, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं उनके परिजन को कोविड-19 टीका लगाया गया तथा उपस्थित आमजन को कोरोना वायरस से बचने के तरीको दी। उन्हें बताया कि नियमित अन्तराल पर साबुन आधारित हैड रब से अपना हाथ साफ करते रहें। खांसते या छींकते समय टिश्यू या अपनी कोहनी को मोड कर अपना मुंह व नाक ढक ले और इस्तेमाल के बाद टिश्यू को नष्ट कर दे। बुखार-खांसी-सांस की तकलीफ होने पर डॉक्टर से संपर्क करें, सर्दी-जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। जब जब कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति खांसता, छीकता है या सांस छोडता है तो उसके नाक या मुंह से निकली छोटी बूंदो से यह रोग दूसरे व्यक्तियों मे फैलता है। इस मौकेपर स्थायी लोक अदालत में दर्ज होने वाले जन उपयोगी प्रकरणों की विधिक जानकारी प्रदान करते हुए पोस्टर एवं पम्पलेट्स वितरित किये गये। इस अवसर पर अल्पना जोशी नर्स ग्रेड द्वितीय, मनोज शर्मा कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित आमजन उपस्थित थे।