नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने दिलाई शपथ

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने दिलाई शपथ-

प्रादेशिक लोक संपर्क यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार जयपुर के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। जिसमे कोरोना टीका जागरूकता वाहिनी के माध्यम से दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान में लोगो को जागरूक हेतु संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना प्रसारण मंत्रालय मोबाइल वैन प्रदर्शनी अधिकारी नेमीचंद मीणा के द्वारा बताया गया कि राजस्थान के जयपुर क्षेत्र से होकर मोबाइल वैन के माध्यम से हर क्षेत्र में जाकर आमजनों को कोरोना के बचाव कर प्रति जागरूक व प्रेरित कर रहे है। इसी दौरान आज गंगापुर सिटी के नई कृषि उपज मंडी, उदई मोड़ प्रांगण में जो आए हुए कलाकारो द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना टीका जागरूकता का संदेश दिया गया और साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पालना को अवगत कराया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ब्लॉक गंगापुर सिटी के स्वयंसेवक रिजुल गर्ग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ दिलाई गई जिसमें फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के मूल मंत्र को लेकर फिट होने का संकल्प लिया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के कार्यो मैं योगदान की सराहना की गई। इसी बीच राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग व खेमराज गुप्ता, युवा मंडल सदस्य,अन्य सदस्य व अधिकारीगण और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।