खाद बीज की दुकान सील, मचा हड़कंप-वज़ीरपुर

 खाद बीज की दुकान सील, मचा हड़कंप 
महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर,उपजिला कार्यालय वजीरपुर द्वारा खाद बीज की एक दुकान पर कार्रवाई करने से कस्बे की खाद बीज के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। उप जिला कार्यालय के रूप सिंह गूर्जर चालक  ने बताया कि कस्बे के खाद बीज के दुकानदारों की यूरिया खाद पर कालाबाजारी करने की शिकायत मिलने पर जांच के लिए लोगो उपभोक्ता मुख्य बस स्टैंड पर स्थित एक खाद बीज की दुकान पर उत्तम यूरिया लेने की कीमत पूछी। दुकानदार ने तीन सौ रूपये बताई। जबकि यूरिया की वास्तविक कीमत 266 रूपये है। उपभोक्ताओं ने कहा लेकिन दुकानदार नही माना। शिकायत सही मिलने पर उप जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा,कृषि सहायक अधिकारी छुट्टनलाल मीणा व तहसीलदार हरकेश मीणा द्वारा खाद बीज का दुकानदार दोषी पाए जाने पर सिंघल ट्रेडिंग कम्पनी की दुकान को सील कर दिया गया ।  जिससे अन्य खाद बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और अपनी दुकाने लगाकर दुकानदार इधर उधर हो गए।दुकानदार किसानों से एक कट्टे पर 44 रूपये अधिक लेकर उनका शोषण कर रहे है। इधर उप जिला अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि सील किए गए दुकानदार के स्टॉक व अन्य रिकार्ड की जांच करवाने के पश्चात ही अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। इस पर कनिष्ठ सहायक रामनरेश व गोपाल सिंह साथ रहे।