डेयरी प्लांट का निरीक्षण

डेयरी प्लांट का निरीक्षण
सवाई माधोपुर 9 सितम्बर। सवाई माधोपुर एवं करौली जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रशासक व सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर ने गुरूवार को हिंडौन सिटी स्थित सहाकारी संघ के कार्यालय और प्लांट का निरीक्षण किया तथा सचिवों की बैठक ली।
प्रशासक ने प्लांट और बाॅयलर का निरीक्षण कर दुग्ध गुणवत्ता की जाॅंच प्रक्रिया का फीडबैक लिया। इस प्लांट में पैक किये जा रहे सरस ब्रांड दूध और घी की गुणवत्ता और मात्रा के बारे में प्रभारी भानुप्रताप से जानकारी ली। सचिवों की बैठक में उन्होंने दुग्ध संकलन बढाने तथा गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने, स्टारेज क्षमता बढाने के प्रयास करने के निर्देश दिये ताकि सहकारी संघ के साथ ही दुग्ध उत्पादकों की भी आय बढे। दुग्ध उत्पादकों को डेयरी के साथ ही अन्य सभी विभागों की योजनाओं, जिनमें वे लाभान्वित हो सकते हैं, जानकारी देने के भी निर्देश दिये। पीएचईडी के सहायक अभियन्ता को प्लांट में पेयजल समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये।