जिले में एक दिन में लगाए 63 हजार से ज्यादा कोरोना टीके

जिले में एक दिन में लगाए 63 हजार से ज्यादा कोरोना टीके
सवाई माधोपुर 9 सितम्बर। जिले में एक दिन में 63 हजार 811 कोविड टीके के डोज लगाकर विभाग ने रिकाॅर्ड कायम किया है। जिले की चिकित्सा विभाग की टीम ने मिलकर इस रिकाॅर्ड को हासिल किया।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि 63811 में से 35434 फस्र्ट डोज व 28377 सैकंड डोज लगाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागोें ने अपना पूरा जोर लगा दिया, टीकाकर्मी, वेरीफायर, चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आषा, आंगनवाडी सभी ने भरकस मेहनत की। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाष सोनी, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेष मीना, जिला कार्यक्रम, प्रबंधक सुधीन्द्र षर्मा, षहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद षर्मा, आरआई माॅनिटर हर्षवर्धन सिंह राजावत सहित खंड प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को संभाला। जिसकी वजह ये यह संभव हो पाया, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
अभियान के दौरान टीकाकरण केंद्रों पर पर दिन भर भीड़ रही। बुधवार देर रात तक टीकाकरण किया गया। टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर लाभार्थियों को टीके लगाएं। वहीं टीमों ने टीका लगाने के लिए लोगों को घर घर जाकर समझाइष की। चिकित्सा संस्थानों के अलावा पेट्रोल पंपों, बस स्टेंडों, मंदिरों आदि में आउटरीच सत्र लगाकर टीके लगाए गए।