महा अभियान में यूपीएचसी बजरिया ने जिले में लगाई सर्वाधिक वैक्सीन

महा अभियान में यूपीएचसी बजरिया ने जिले में लगाई सर्वाधिक वैक्सीन
सवाई माधोपुर 9 सितम्बर। बुधवार को चिकित्सा संस्थान हेल्थ वेलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर में सीएमएचओ ने वैक्सीन लगा कर टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान में यूपीएचसी बजरिया स.मा. शहरी क्षेत्र में 2335 लोगों को वैक्सीन लगाकर जिले में प्रथम स्थान पर है। कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान में यूपीएचसी बजरिया पर 581, टोंक बस स्टैंड पर 120, आलनपुर छाबड़ी चैक व सत्यनारायण मंदिर पर 455, हाउसिंग बोर्ड हनुमान नगर चैराहे पर 160, गौतम आश्रम में 104, रेलवे स्टेशन में 160, सीमेंट फैक्ट्री में 155, रोड़वेज बस स्टेंड पर 45 लोगों को व मोबाइल टीम द्वारा 555 वैक्सीन लगाकर महाअभियान में सभी चिकित्सा कर्मियों ने कार्य कर सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का कार्य किया। इस अवसर पर शहरी क्षेत्र महाअभियान के प्रभारी विनोद शर्मा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन सॉफ्टवेयर वैक्सीनेशन के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण करते हुए वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक कराया गया।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संदीप शर्मा द्वारा फील्ड एवं संस्था पर सभी कार्मिकों को सर्वाधिक वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया गया। संस्थान के वैक्सीन प्रभारी अरविंद गुप्ता द्वारा सभी वैक्सीनेशन टीमों को वैक्सीन आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर सभी को ऑनलाइन एंट्री करवाई गई। वैक्सीनेशन टीम ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संदीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी शर्मा वैक्सीनेशन प्रभारी अरविंद गुप्ता वैक्सीनेटर सीमा मीणा सजना कुमारी बबलू सिंह संगीता निरमा मीणा गरिमा शर्मा बुद्धि प्रकाश सैनी सोम प्रकाश गौतम चंदा रानी बुद्धि प्रकाश बेरवा रेहाना हरिओम मीणा राजेश् शर्मा दिनेश मीणा सुनील जैमिनी आशीष महावर रेखा गोयल द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। वेरीफायर के रूप में पायल अग्रवाल ऋषिकेश मीणा पुखराज कुमार प्रीति जैन मूलचंद मीणा अभिषेक शर्मा द्वारा महा अभियान के दौरान समस्त वैक्सीनेशन को सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन इंद्राज किया गया।