अनोखी शादी

अनोखी शादी

सवाई माधोपुर 02 जनवरी 2020

एक ओर जहाँ शादी समारोह में लोग अपनी मान मर्यादा और प्रतिष्ठा को लेकर लाखों रुपये खर्च करते है पानी की तरह पैसा बहाने को ही अपनी शान समझते है । वही सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में एक जनवरी को एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली जिसमे ना तो कोई धूम धड़ाका था और ना ही कोई दिखावा । ये शादी पूरी तरह से साधारण तरीके से बिना कोई खर्चा किये महज 17 मिनिट में सम्पन्न हो गई और दूल्हा दुल्हन शादी के बंधन में बंध गए । जानकारी के अनुसार खंडार उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खंडेवला के गांव सोनकच्छ में यह विवाह समारोह संपन्न हुआ । जिसमें युवक युवती ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना । शादी समारोह में ना कोई बेंड बाजा ना बारात । बस सुनाई दे रहे थी तो सिर्फ मंत्रोच्चार की ध्वनि । हालांकि शादी समारोह में मंच जरूर सजा हुआ था । शादी में दूल्हा सोनकच्छ निवासी विजय कुमार और दुल्हन आशा एक दूसरे के जीवन साथी बनने की रस्में मंच पर निभा रहे थें और सिर्फ 17 मिनट में दोनो नव युगल का विवाह संपन्न हो गया। विवाह समारोह में ना घोड़ी ना दहेज देखने को मिला ना ही बारात चढ़ाई के रस्मों रिवाज सादगी के साथ विवाह संम्पन हो गया ।