मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले

मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले
महेन्द्र शर्मा
वज़ीरपुर, उपखंड क्षेत्र में मावठ होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने से प्रातः काल से ही बूंदाबांदी शुरु हो गई । आसमान में बादलों के छाए रहने से कुछ समय बाद बरसात शुरू हो गई। बरसात के चलते दिन भर शीतलहर से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। किसानों ने बताया कि इस बार मावठ की आस पहले थी। अब होने से फसलों को वरदान तो मिला है, लेकिन पाला पड़ गया तो नुकसान होने की आशंका है। अब फसल मे एक पानी की आवश्यकता नही पड़ेगी। शीतलहर चलने से लोगों ने रजाई नही छोड़ी । बाजार में शीतलहर के कारण सन्नाटा छाया रहा। वही दुकानदारो ने अलाव जला कर शीतलहर से राहत ली। इधर तहसील कानून गो मोहम्मद हनीफ की माने तो 4 एम.एम. बरसात बताई गई है।