बौद्धिक दिव्यांग किशोर को पहुंचाया घर

बौद्धिक दिव्यांग किशोर को पहुंचाया घर
सवाई माधोपुर 11 सितम्बर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मध्य रात्रि को एक बौद्धिक दिव्यांग किशोर लावारिस अवस्था में घूमता मिलने पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल यशपाल ने चाइल्डलाइन 1098 को सूचना दी।
सूचना पर चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर हरिशंकर बबेरवाल ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर दिव्यांग किशोर को अपने संरक्षण में लिया और चाइल्डलाइन कार्यालय लाए। दिव्यांग किशोर के हाथ पर मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। उन नंबरों पर बात की तो पता चला कि किशोर इंदौर से ट्रेन में बैठ कर चला गया है। पिताजी शारीरिक दिव्यांग है। बालक किसी स्पेशल स्कूल में दाखिल भी है। चाइल्डलाइन टीम द्वारा परिजनों को सूचना देने पर परिजन इंदौर से सवाई माधोपुर पहुंचे और किशोर को बाल कल्याण समिति के सदस्य युवराज चैधरी के समक्ष पेश किया गया समिति के आदेश पर किशोर को उसके चाचा सुनील कुमार के सुपुर्द कर दिया गया।