2 दिन में 20 हजार टीके लगाने का लक्ष्य, विभागों को दिये लक्ष्य

2 दिन में 20 हजार टीके लगाने का लक्ष्य, विभागों को दिये लक्ष्य
सवाई माधोपुर, 13 सितंबर। जिले में 13 और 14 सितम्बर को कुल मिलाकर 20 कोविड-19 टीके लगाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य प्राप्ति के लिये रणनीति बनाने के लिये एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सोमवार सुबह कोविड-19 टीकाकरण जिला टास्क फोर्स की बैठक बुलाई।
बैठक में एडीएम ने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास एवं पंचायती राज विभाग को 4-4 हजार, कृषि व चिकित्सा विभाग को 2-2 हजार टीके लगवाने के लिये लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग किसानों को, शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के साथ मिलकर अभिभावकों को, पंचायती राज विभाग के कार्मिक ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे, उन्हें टीकाकरण सेंटर पर लाने का प्रयास करेंगे।
एडीएम ने बताया कि जिले में 8 सितम्बर तक 6 लाख 58 हजार 445 लोगों को पहली तथा 2 लाख 27 हजार 202 लोगों को दोनों डोज लगायी जा चुकी है। इस प्रकार जिले में कोविड-19 की कुल 885647 डोज लगायी जा चुकी है।18 से 44 आयु वर्ग के 250654 युवाओं ने पहली और 64390 ने दोनों डोज ली है। 45 से 59 आयु वर्ग के 77934 लोगों ने पहली और 87258 ने दोनों डोज लगवा ली है। इसी प्रकार 60 साल से अधिक आयु के 43248 लोगों ने पहली और 64193 लोगों ने दोनों डोज ली है। जिले में 18 साल से अधिक आयु के 1030407 व्यक्तियों को दोनों डोज लगाने के लिये हैल्थ वर्कस पूर्ण समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं।सवाईमाधोपुर जिले में 8 सितम्बर को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान आयोजित कर एक ही दिन में 63811 लोगों को टीके लगाये गये। इनमें से 35434 को पहली और 28377 को दूसरी डाज लगायी गयी। 18 से 44 आयु वर्ग के 21779 युवाओं ने पहली और 17012 ने दूसरी डोज ली। 45 से 59 आयु वर्ग के 12375 लोगों ने पहली और 8785 ने दूसरी डोज ली। इसी प्रकार 60 साल से अधिक आयु के 1280 लोगों ने पहली और 2580 लोगों ने दूसरी डोज ली। बैठक में सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, आरसीएचओ डॉ. कमलेश मीणा एवं टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।