भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह शुरू

भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह शुरू
सवाई माधोपुर 13 सितम्बर। भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा का संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ हम्मीर वाटिका में श्रमदान करके किया गया।
भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा के संस्कृति सप्ताह के प्रभारी राजेश गोयल ने बताया कि परिषद के प्रमुख राष्ट्रीय प्रकल्प संस्कृति सप्ताह के कार्यक्रम प्रथम दिवस 13 सितम्बर को परिषद द्वारा संचालित सामान्य चिकित्सालय हम्मीर वाटिका में परिषद परिवार के सदस्यों ने हम्मीर वाटिका में श्रम दान करके पार्क को चमका कर मनाया गया व पार्क में पड़ी गंदगी व कचरे को नगर परिषद की गाड़ी से निस्तारण करवाया गया। लोगो से पार्क में गंदगी नहीं करने की अपील की। कचरे को कचरा पात्र में ही डालने के लिए कहा।
संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आगे तुलसी पौधा, वितरण महिला कार्यशाला, विद्यालय बच्चों की आशु वाचन प्रतियोगिता, गौ सेवा, वृक्षारोपण व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। वाटिका में श्रमदान करने में वरिष्ठ सदस्य दिनेश शर्मा, श्रमदान प्रभारी अशोक गोयल, मनोज सिंघल, शाखा अध्यक्ष विष्णु माथुर, सचिव दिनेश सोनी, कोषाध्यक्ष मनीष मंत्री, संस्कृति सप्ताह सहसंयोजक सत्यनारायण माहेश्वरी, अमित टटवाल, कपिल जैन, पारस मोदी, राजेश जांगिड़ व परिषद के सदस्यों ने सहयोग किया।