आगार तीन,रोडवेज बस मात्र एक, कैसे मिले यात्रियों को सुविधा-गंगापुर सिटी

आगार तीन,रोडवेज बस मात्र एक, कैसे मिले यात्रियों को सुविधा राज्य सरकार ने करोड़ो रुपए खर्च कर सवाई माधोपुर मार्ग पर मेगा हाइवे का निर्माण करे छह साल से अधिक हो गया-गंगापुर सिटी.

राज्य सरकार ने करोड़ो रुपए खर्च कर छह साल पहले सवाई माधोपुर मार्ग पर मेगा हाइवे का निर्माण कर दिया लेकिन तीन साल पहले गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर के लिए एक ही रोडवेज बस संचालित है। लेकिन इसे भी अधिकारियों बीच-बीच में बंद भी कर देते है। इसके बाद से इस मार्ग पर और रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रोडवेज के अधिकारियों इस मार्ग पर यात्री भार कम बताते हुए अपना पल् ला झाड़ रहे है।जबकि करौली,सवाई माधोपुर व हिंडौन आगार तीन आगार होने के कारण कोई भी आगार इस मार्ग पर बस संचालित नहीं कर पा रहा है। इसके चलते इस मार्ग पर आने वाले गांवों के लोगों को रोडवेज बस सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।साथ ही मजबूरी में लोगों को निजी बसों अथवा डग्गेमार वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर परिवहन निगम का डिपो संचालित होने के बावजूद इस मार्ग पर एक भी रोडवेज बस संचालित नहीं है जिससे लोगों को रोडवेज बसों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।सवाईमाधोपुर आगार ने तीन साल पहले सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी के लिए एक रोडवेज बस का संचालन तो किया लेकिन निगम के अधिकारियों ने बसो की संख्या आगे नहीं बढ़ाई है। जिससे यात्रियों को रोडवेज बस सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ट्रेन के बाद साधन नहीं:
काफी संख्या में लोग जिला मुख्यालय के लिए नियमित यात्रा करते हैं। अधिकतर लोग ट्रेन से सवाई माधोपुर आते-जाते हंै। लेकिन कोरोना काल में रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेने बंद कर देने से एवं आरक्षण के बिना ट्रेनों में सफर नहीं कर सकते है। ऐसे में सवाई माधोपुर के लिए बस सेवा एक ही होने यानी सवाई माधोपुर से गंगापुर के लिए सुबह साढ़े पांच बजे चलती है। औँर यह बस सुबह साढ़े आठ बजे गंगापुर वाया होकर करौली और धौलपुर जाती है।अगर सवाई माधोपुर आगार या हिण्डौँन आगार एक-एक बस सेवा चालू कर देवें तो यात्रियों को लाभ होगा। साथ ही रोडवेज को राजस्व की आय बढ़ सकती है।
वसूल रहे मनमानी राशि:
गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर मार्ग पर रोडवेज की बसों का संचालन पूरी तरीके से नहीं होने से निजी वाहन चालक यात्रियों से मनमानी राशि वसूल रहे हैं। इस बारे में हिण्डौन आगार के मुख्य प्रबंधक विष्णु कुमार ने बताया कि हिण्डौन आगार बस सेवा शुरु कर सकता है। लेकिन इस मार्ग पर यात्रीभार अधिक नहीं होने से रोडवेज को घाटा उठाना पड़ सकता है। अभी सवाई माधोपुर आगार ने सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी वाया करौली होकर धौलपुर के लिए एक रोडवेज बस सेवा संचालित की जा रही है। लेकिन उसमें भी यात्री भार कम होने के कारण और बसों का संचालन नहीं किया जा सकता है।