कलेक्टर ने किया ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं केवीएसएस स.मा. का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं केवीएसएस स.मा. का औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर 2 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति कुंडेरा, खिलचीपुर एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं केन्द्रों के माध्यम से किसानों को लाभांवित किए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। खिलचीपुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के जवाबों से असंतुष्ट कलेक्टर ने गहन निरीक्षण एवं रेकार्ड जांच करने के निर्देष सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी को दिए तथा जांच में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई के निर्देष दिए।
कलेक्टर दोपहर बाद कुंडेरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यालय पहुंचे। यहां किसानांे को दिए गए रबी एवं खरीफ ऋण, फसल बीमा, केन्द्र द्वारा खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। समिति पर स्टाॅक रजिस्टर एवं अन्य रेकार्ड की जांच भी की। यहां 344 किसानों 340 किसानों को ऋ़ण वितरण किया जा चुका है। फसल ऋण से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। समिति के जर्जर भवन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देष दिए।
इसके बाद कलेक्टर खिलचीपुर के ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे। यहां समिति के गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में रखे स्टाॅक की जांच की। खिलचीपुर में खरीफ फसल के लिए 188 किसानों को 38.86 लाख एवं रबी में 189 किसानों को 42.73 लाख रूपए का क्रोप लोन उपलब्ध करवाया गया है। समिति के व्यवस्थापक द्वारा बताया कि स्टाॅक रजिस्टर, केसबुक एवं अन्य रेकार्ड सीए के पास आॅडिट के लिए भेजा गया है। व्यवस्थापक द्वारा कलेक्टर के कई सवालों के जवाब संतोषजनक नहीं दिए गए। कलेक्टर ने सीसीबी के अधिकारियों को रेकार्ड सीए से प्राप्त कर गहनता से जांच करने तथा जांच में अनियमितता मिलने पर व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देष दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने सवाई माधोपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति पहुंचकर समिति की गतिविधियों एवं स्टाॅक रजिस्टर की जांच की। यहां स्टाॅक में 4 कट्टे डीएपी, 17 कट्टे एसएसपी, गेहूं का 30 कट्टा बीज एवं दवाईयों मिली। कलक्टर ने समर्थन मूल्य पर की गई खरीद के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मंडी परिसर में स्थित क्रय विक्रय समिति के गोदाम में भी स्टाॅक की जांच की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों से समर्पण के साथ कार्य करते हुए किसानों को सहकारिता की योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान सीसीबी के अधिकारी भी मौजूद थे।