जिले में रूक-रूक कर हुई बारिश

जिले में रूक-रूक कर हुई बारिश
सवाई माधोपुर 2 जनवरी। जिला मुख्यालय पर मौसम का मिजाज बदलने से जिले में सुबह से शाम तक कई हिस्सों में दिनभर थोड़ी-थोड़ी देर में रूक-रूक कर बारिश हुई। कई जगहों पर बिजली गर्जन के साथ थोड़ी देर तेज बारिश भी हुई।
दिन भर धुंध के साथ छाये बादलों के साथ हल्की वर्षा में लोग दिन में धूप निकलने का इंतजार करते रहे। जिला मुख्यालय पर सुबह से हल्का कोहरा छाया रहा। लेकिन करीब नौ बजे बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद बारिश रूक गई। लेकिन फिर 12 बजे बाद व एक बजे थोड़ी देर बारिश हुई। बारिश से शहर की सड़के भीग गई।
जिले में मावठ के साथ सर्दी बढने से गेहूं, सरसों, चना में ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में आगे भी यदि मावठ होती है, किसानों के लिए अमृत के समान होगी। लेकिन यदि ओलावृष्टि होती है, तो आलू, टमाटर, गोभी, मिर्च सहित अन्य कई सब्जियों की पौध में बारिश से नुकसान होने का अंदेशा है। कृषि विभाग के अनुसार इन दिनों हो रही मावठ व सर्द हवा से लगभग सभी फसलों को फायदा मिलेगा।