शहर के मध्य स्थित दशहरा मैदान पर सभापति ने किया औचक निरीक्षण

शहर के मध्य स्थित दशहरा मैदान पर सभापति ने किया औचक निरीक्षण

आज सभापति ने हमारे शहर गंगापुर सिटी के मध्य स्थित दशहरा मैदान पर व्याप्त गंदगी के ढेर एवं कई वर्षों से अटे पड़े हुए नालो एवं अवरूद्ध रास्तों का औचक निरीक्षण किया । जिसमें सुबह प्रातः 9:00 हमारे शहर के नवनिर्वाचित सभापति श्रीमान शिव रतन गुप्ता एवं स्थानीय वार्ड 31 के वार्ड पार्षद महेश कटारिया एवं वार्ड 33 के पार्षद गौरव मंगल सहित पूरी नगर परिषद की टीम वहां उपस्थित रही। क्योंकि दशहरा मैदान वहां के स्थानीय लोगों के लिए एक खुले वातावरण का स्थान था । जैसे सही तरह से सात सवाल नहीं मिलने के कारण केवल एकमात्र गन्दगी का स्थान बन कर रह गया था। इसमें सभापति महोदय ने समस्त सफाई कर्मचारियों और निर्देशित करते हुए कहा कि यहां आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और आप समय-समय पर सफाई का पूर्ण रूप से ध्यान रखें। साथ ही स्थानीय निवासियों से भी निवेदन किया कि आप भी कचरे को निश्चित स्थान पर ही डालें इधर-उधर कचरे को नहीं डालें क्योंकि यहां स्थित दशहरा मैदान एवं महिदास जी बालाजी क्षेत्र दोनों ही आमजन के सार्वजनिक स्थान है इनका उपयोग सार्वजनिक रूप से ही करें ना कि कचरा क्षेत्र के रूप में उपयोग करें ।