सवाई माधोपुर जिले के कई गाँवो में हुई ओलावृष्टि ,फसलें हुई खराब, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

सवाई माधोपुर जिले के कई गाँवो में हुई ओलावृष्टि ,फसलें हुई खराब, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

सवाई माधोपुर जिले में जहाँ कल और कई इलाकों में बारिश होने से किसान खुश नजर आ रहे है वही जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने से किसानों की उम्मीदों के साथ ही खेतो में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई । रात को ओलावृष्टि होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया । जिले के एक दर्जन से भी अधिक गाँवो में बेर के आकार के ओले गिरने से सरसों, चना, गेँहू की फसल काफी खराब हो गई। रात को हुई ओलावृष्टि से मानो जैसे सड़को और खेतों में बर्फ की चादर बीछ गई हो । तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश कुछ दी देर में ओलावृष्टि में बदल गई और जो किसान बारिश के कारण आंनद ओर उमंग से भरा हुवा था वो कुछ देर में ही निराशा व बर्बादी के आगोश में समा गया । जानकारी के अनुसार जिले के कई गांवों में 10 से 15 मिनिट तक जमकर ओलावृष्टि हुई है । जिसके चलते फसलों को काफी नुकसान हुवा है ।