एक दिवसीय प्रशिक्षण – बामनवास

जिला जल एंव स्वछता मिशन ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सवाई माधोपुर द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास ब्लॉक के ग्राम पंचायत टुंडीला में ग्राम जल एंव स्वच्छता समिति (vwsc’s ) सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण टुंडीला पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरुवात वार्ड पंच , ब्रज मोहन ,बाबूलाल,कमल पटेल आदि के सामूहिक दीप प्रज्वलित कर की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के स्टेट रिसोर्स पर्सन श्री भरोशी गुर्जर ने बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत श्रीमान मुख्य सचिव के आदेशानुसार जिले की सभी ग्राम पंचायत/ग्रामो में गठित की गई है जो आगे चल सभी पानी की योजनाओं की देख-रेख, संचालन ओर रख-रखाव करेगी ,कार्यशाला में vwsc’s के गठन , उद्देश्य , कार्यप्रणाली व जिम्मेदारियो बारे में सदस्यों बताया गया है ओर वर्तमान में हर इंसान को पानी के महत्च के बारे मे जानना ही काफी नही है पानी का मितव्ययिता पूर्ण उपयोग करना एंव पानी की बचाना भी सबसे महत्वपूर्ण है समिति के सदस्यों को रजिस्टर मेन्टेन करना, रिकॉर्ड कीपिंग, शुल्क संग्रहण के बारे में जानकारी दी गई। , इस दौरान पानी की योजना के बारे में बताया गया कि योजना कैसे बनाई गई,कितने बजट का प्रावधान है और कब तक पूरी होगी। जिला संदर्भ व्यक्ति मक्खन मीना द्वारा जल संरक्षण,गुणवत्ता ,जल जनित बीमारियों के बारे में बताया गया।
इस दौरान सरपंच द्वारा बनाई गई टुंडीला, ठिकरिया और दांगड़ा के vwsc के सभी पदाधिकारियो , स्कूल हेड मास्टर ,वार्ड पंच,आशा सहयोगिनी, ANM व गांव के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान कमल पटेल, तेजराम मुरारी लाल सत्तू ठिकरिया, अमरसिंह, अंकेश, गीता देवी, नेतराम स्कूल हेड मास्टर, बाबूलाल , गोपाल पटेल,बृज मोहन , रिधि चंद, मोहन जी, रामबाबू सैन, हनुमान , गौरीशंकर, ,पर्थीराज पटेल, पूरण,किरोड़ी, गोपाल शर्मा, कमलेश , गिर्राज ,धनसी डायरेक्टर, भरोसी Jen,कैलाश , पुखराज, रामकेश,कैलाशी पटेल, रामेत पटेल, रामप्रसाद पटेल, रामचरण पटेल, रामनिवास पटेल,छन्नू पटेल, हरकेश,गुलाब,संतराम, रामप्रसाद,मौषम मास्टर, रामचरण मैनेजर व अन्य सेकड़ो की संख्या में मौजूद रहे, गांव के लोगो मे कार्यशाला को लेकर बहुत ही उत्साह देखा गया और सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।