इंडियन शेख अब्बासी अल्प संख्यक सभा का विशाल जन प्रतिनिधी सम्मान समारोह हुआ- गंगापुर सिटी

सभापति व उपसभापति सहित अन्य पार्षदों का किया इस्तकबाल

इंडियन शेख अब्बासी अल्प संख्यक सभा का विशाल जन प्रतिनिधी सम्मान समारोह हुआ- गंगापुर सिटी
इंडियन शेख अब्बासी अल्प संख्यक महासभा की ओर से यहां अलीगंज रोड सदर थाने के सामने हाजी फार्म हाउस पर जनप्रतिनिधी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान गंगापुर सभापति शिवरतन वीरु गुटटा ,उप सभापति बीरेन्द्र शर्मा उर्फ बीरु पुजारी सहित गंगापुर सिटी के सभी नवनिर्वाचित 60 पार्षदों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इसके अलावा जिला करौली से नव निर्वाचित सभापति के पति अमीनुद्दीन व11 पार्षद और सवाई माधोपुर से सभापति विमल महावर व उपसभापति अली मोहम्मद सहित 11पार्षदों का भी माला व साफा पहनकाकर उनका इस्तकबाल किया गया।इंडियन शेख अब्बासी अल्प संख्यक महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी जमील खां ने सभी सभापति व उपसभापतियो का 121 फिट लम्बा साफा एवं 50 किलो की फूलों के हार पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में गंगापुर सिटी के सभापति शिवरतन गुट्टा ने कहा कि में शहर के विकास के लिए कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सब को साथ लेकर विकास के नये कार्य करवाए जाएगें। साथ ही में किसी के काम आ सकूं तो में भाग्य शाली होगा।उपसभापति बीरेन्द्र शर्मा ने इस आयोजन को हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का नाम दिया। जिला करोली के नव निर्वाचित सभापति के पति अमीनुद्दीन ने कहा कि वह स्वंय राजनैतिक में नया हूं। लेकिन करौली शहर के लिये एक मिशाल कायम करुंगा। जिला सवाई माधोपुर के सभापति विमल महावर ने कहा किमुझ गरीब परिवार दानिस अबरार कि महरवानी से सभापति बनी है। उन्होंने सवाई माधोपुर के विकास के लिए विधायक के सहयोग से विकास की गंगा बहेगी। सवाई माधोपुर के उपसभापति अली मोहम्मद ने आयोजकों का शुक्रिया अदा किया। और सवाई माधोपुर के विकास कार्यो को प्राथमिक से कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हाजी जमील खां ने सभी शुक्रिया अदा किया। और गंगापुर ,करौली व सवाई माधोपुर में विकास कार्य कराने पर जोर दिया गया।
देखे वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=U-shgl5kvCI
https://www.youtube.com/watch?v=LN5aEAfUjXs
https://www.youtube.com/watch?v=GIu5qdZptcQ
https://www.youtube.com/watch?v=YqO77Er-s3I
https://www.youtube.com/watch?v=pHViNJbZwnM