खुली बैठक में बनी विकास कार्यों की योजना । शिवाड़

खुली बैठक में बनी विकास कार्यों की योजना । शिवाड़
कस्बे में ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में गांव के होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई । जिसमें पानी , बिजली , साफ-सफाई , पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण , प्रधानमंत्री आवास योजना , विधवा विकलांग पेंशन सहित दूसरे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई । नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मनीष गौतम ने बताया कि कस्बे में विगत कई माह से गंदगी की समस्या थी जिसका मुद्दा पंचायत कोरम की बैठक में सभी ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रमुखता से उठाया तथा सभी वार्ड मेंबरों को अपने अपने वार्ड की साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उनकी देखरेख में ही प्रत्येक वार्ड की सफाई होगी एवं प्रत्येक वार्ड में दो-दो कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं । ग्राम विकास अधिकारी प्रशांत बैरवा ने बताया कि शिवाड़ ग्राम पंचायत में जितने भी हैडपंप खराब है उनकी मरम्मत कराकर उनको शीघ्र ही चालू किया जाएगा एवं अतिक्रमण को प्रशासन की मदद से हटवाया जाएगा । इस मौके पर सरपंच प्रेम देवी , वार्ड पंच गिर्राज प्रसाद कुशवाह , गटोल देवी , दुर्गालाल लाल निराला , जावेद मंसूरी , बाबूलाल सैनी व समाजसेवी जगदीश गुर्जर , हनुमान मीणा आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें :   सभी शिक्षण संस्थान एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन करवायें