आईटीआई में लिए जाएंगे अतिथि अनुदेषक – खण्डार

आईटीआई में लिए जाएंगे अतिथि अनुदेषक
खण्डार 21 सितम्बर। कार्यालय अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खण्डार में विभिन्न व्यवसायों के छात्रों को प्रषिक्षण देने के लिए अतिथि अनुदेषक लिए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 30 सितम्बर को अपने मूल दस्तावेजों व बायोडेटा के साथ संस्थान में सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते है।
औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान खण्डार के अधीक्षक ने बताया कि अतिथि अनुदेषक इलेक्ट्रीषियन, फिटर, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, एम्प्लोय्बिलिटी स्किल, इंजीनियरिंग ड्राइंग एवं वर्कशाॅप कैलकुलेशन एण्ड साइंस व्यवसाय में लिए जाएंगे। इसके लिए मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से संबंधित ब्रान्च मंे डिग्री एवं अनुभव 1 वर्ष या डिप्लोमा एवं अनुभव 2 वर्ष या आई.टी.आई. (एनसीवीटी) उत्तीर्ण तीन वर्ष का अनुभव आवष्यक है।
सी.टी.आई. प्रषिक्षित एवं सेवानिवृत्त औद्योगिक कर्मचारियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।