माधोपुर में भी दिखी बर्ड फ्लू की चिंता

माधोपुर में भी दिखी बर्ड फ्लू की चिंता
महावीर पार्क में मृत पड़े कौओ की संख्या में इजाफा
सवाई माधोपुर 3 जनवरी। देश प्रदेश में इन दिनों कोरोना के बाद अब चल रहे नये खतरे बर्ड फ्लू के चलते मृत पाये जा रहे पक्षियों के बीच जिला मुख्यालय पर भी कौओं की मृत्यू हो रही है। कलेक्ट्रेट के सामने स्थित महावीर पार्क में मृत पड़े कौओ की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। मृत पड़े कौओ की फिलहाल किसी ने सुध नहीं ली है।
पार्क में भ्रमण करने वाले प्रबुद्ध जन कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू से कौओ की मौत पर चिंता जता रहे हैं। उन्होंने वहां नगर परिषद के कर्मचारियों को अवगत कराया कि गत 3 दिनों से कौओ की मौत हो रही है। जिससे वे पार्क के मध्य कई स्थानों पर पड़े देखे जा सकते हैं। पूर्व पार्षद पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि महावीर पार्क में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं होने से मृत पड़े कौओ को कचरे में देखे जा सकते हैं। उन्होंने मृत कौओ की संख्या 9 से 17 तक बताई है। यूं तो इन दिनों पार्क में भ्रमण करने वाले लोगों की संख्या कम होती जा रही है। लेकिन मृत कौओ को देख कर घूमने वालों में डर का वातावरण बना हुआ है। निकटवर्ती रणथम्भौर नेशनल पार्क में देश विदेश के प्रवासी पक्षियों पर बर्ड फ्लू का असर संभावित होने से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में वन विभाग और पशुपालन विभाग को मृत कौओ का सैंपल लेकर भेजना चाहिए, ताकि विभाग की ओर से पक्षियों की सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए जा सके।