आंदोलनकारी किसानों की बैठक आयोजित

आंदोलनकारी किसानों की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। जिले में चल रहे किसान आंदोलनकारियों की विशेष बैठक 21 सितम्बर को आयोजित हुई जिसमें भूप्रेमी परिवार संगठन एवं गांव के कमेटियों के किसान शामिल हुए।
बैठक में 27 सितम्बर को देशव्यापी बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए 27 सितम्बर को कलेक्ट्रेट के सामने पड़ाव स्थल पर किसान सुबह 9 बजे एकत्रित होंगे। जहां आंदोलन को लेकर चर्चा होगी। लगातार कस्बों एवं मुख्य बाजार के व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसान आंदोलन में साथ देने की अपील की जा रही है। मीटिंग में सभी किसानों ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही। पूर्व कमिश्नर हंसराज मीणा मैनपुरा, प्रेमराज हिंदवाड़, रामसहाय बिलोपा, मथुरा लाल पटेल, रामलाल पटेल, रतिराम पटेल, छुट्टन लाल दुब्बी, बंशी लाल मीणा, भवानी शंकर घुड़ासी, सांवरिया पटेल सीनोली, कन्हैयालाल पढ़ाना, नरोत्तम जाट कुंडेरा, अनवर हुसैन खाट खुर्द, आसिफ खान दोबड़ा, मीठालाल निनोनी, नरसी पटेल रईथा, सुरज्ञान मीना, हनुमान मीणा गोठड़ा, आसाराम बैनाड़ा आदि ने मीटिंग को संबोधित किया।
कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया द्वारा किसानों की ओर से 27 सितम्बर को आयोजित भारत बंद के समर्थन में भारत बंद प्रचार रथ व किसान जागरूकता रैली को रवाना किया गया। 27 सितम्बर को किसानों द्वारा काले कानून वापसी के लिए भारत बंद रहेगा इसमें किसानों के पूर्व छात्र नौजवानों सभी से भाग लेने की अपील की।