प्रशासन गावों  के संग अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 6 सदस्यीय मॉनिटरिंग एवं समन्वय प्रकोष्ठ गठित

प्रशासन गावों  के संग अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 6 सदस्यीय मॉनिटरिंग एवं समन्वय प्रकोष्ठ गठित
सवाई माधोपुर, 22 सितंबर। 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे ‘‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’’ में 19 विभाग शामिल रहेंगे। इन सभी के बीच बेहतर समन्वय एवं मॉनिटरिंग के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 6 सदस्यीय मॉनिटरिंग एवं समन्वय प्रकोष्ठ गठित किया है।
प्रकोष्ठ में जिला परिषद सीईओ उत्तम सिंह शेखावत पंचायती राज तथा एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी राजस्व और प्रशासन सम्बंधी कार्य देखेंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक ई-पंचायत पोर्टल पर शिविर दैनिक रिपोर्ट अपलोड करने में तकनिकी समस्या आने पर समाधान निकालेंगे, समन्वय करेंगे। इसी प्रकार सहायक राजस्व लेखा अधिकारी हरिमोहन मीना राजस्व लेखा, सदर कानूनगो गजानंद शर्मा भू अभिलेख तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल बैरवा राजस्व सम्बंधी प्रकरणों में समन्वय करेंगे।