ग्राम पंचयतो में जल जीवन मिशन एक दिवसीय प्रशिक्षण

जल जीवन मिशन के अंतर्गत सवाई माधोपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत हिम्मतपुरा व ग्रामपंचायत जडावता के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति बीडब्ल्यूएससी का एक दिवसीय प्रशिक्षण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सवाई माधोपुर के द्वारा सहयोगी संस्था राजस्थान इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित जिला संदर्भ व्यक्ति डीआरजी कलाम खान व सलाउद्दीन खान ने हिम्मतपुरा सरपंच बुद्धि प्रकाश बेरवा व जडावता सरपंच राधा देवी मीणा प्रधानाध्यापक बत्ती लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया डीआरजी सलाउद्दीन खान ने बताया कि लोगों को हर घर जल हर घर नल योजना के तहत शुद्ध जल पहुंचाया जाए कोई भी ऐसा हर घर नल व जल से वंचित ना रहे प्रधानाध्यापक बत्ती लाल मीणा ने बताया कि बीडब्ल्यूएससी के सदस्यों को रजिस्टर मेंटेन करना शुल्क संग्रहण पेयजल की गुणवत्ता और महत्वपूर्ण उपयोग जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान पीएचडी विभाग सवाई माधोपुर राजस्थान के जिला सलाहकार अधिकारी सीएल मीणा ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया जिसमें समस्त बीडब्ल्यूएससी के सदस्य और गांव के अन्य गणमान्य नागरिक व समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें :   232में से 166 कर्मियों ने लगवाया टीका