शहर के वार्डों के पार्षद एवं नगर सभापति नजर आए एक्टिव मोड में

निरीक्षण : शहर के वार्डों के पार्षद एवं नगर सभापति नजर आए एक्टिव मोड में ..
सभापति वार्डों में स्वयं जाकर करवा रहे समस्याओं का निस्तारण
शहर के नगर सभापति ने सोमवार को वार्ड 20 में पहुंचकर स्वयं सभी समस्याओं का जायजा लिया | सुबह 9 बजे सभापति अपनी पूरी टीम के साथ वार्डों के निरीक्षण के लिए निकले, जिसके दौरान उन्होंने वार्ड 20 में चारों तरफ घूमकर जायजा लिया | गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिन पूर्व में ही जब सभापति अपने वार्ड पार्षदों की विजय रैली में पधारे थे तो उस दौरान ही स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को लिखित रूप में सभापति महोदय के समक्ष रखा था | उसी कड़ीं में सख्ती बरतते हुए सभापति महोदय अब प्रत्येक वार्ड में स्वयं अपने पूरे नगर परिषद के दस्ते के साथ चारों तरफ कई प्रकार की समस्याओं के निस्तारण करते हुए नजर आ रहे हैं |

यह भी पढ़ें :   कलेक्ट्रेट एवं सर्किट हाउस के कायाकल्प के लिए तीन करोड रूपए स्वीकृत - सवाई माधोपुर

इस अवसर पर नगर सभापति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि हमने हमारे समाज एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से ही चुनाव में हिस्सा लिया था | अभी जब हमें लोगों ने अपना अमूल्य मत दे ही दिया हैं | तो फिर मेरी एवं मेरे सभी पार्षदों का यह दायित्व बनाता हैं कि हम सभी लोगों कि समस्या का निस्तारण करें | उन्होंने बताया कि आज वार्ड 20 जो कि नासियाँ कालोनी क्षेत्र में आता हैं, इसमें की वर्षों से नालियों एवं सड़कों की स्थिति बहुत बदतर हो चुकी थी | साथ ही पूरे वार्ड में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए थे | ऐसी सभी समस्याओं की समीक्षा की हैं एवं तुरंत बिना किसी विलंब के सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए सफाई कार्यों को अंजाम दिया गया हैं |