रीट परीक्षा के सफल संचालन के लिये विभिन्न कंट्रोल रूम स्थापित, चौबीसों घंटे कार्यरत रहेंगे

रीट परीक्षा के सफल संचालन के लिये विभिन्न कंट्रोल रूम स्थापित,
चौबीसों घंटे कार्यरत रहेंगे
सवाई माधोपुर, 24 सितंबर। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 07462-220323 है। पुलिस कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 07462-222999 हैं। सवाईमाधोपुर तथा गंगापुर सिटी उपखंड कार्यालयों में भी रीट कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे है। ये कंट्रोल रूम 25 सितम्बर को सुबह 8 बजे से 26 सितम्बर को रात 10 बजे तक कार्यरत रहेंगे। सवाईमाधोपुर कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07462-221555 हैं तथा गंगापुर सिटी के दूरभाष नम्बर 07463-234030 हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के दूरभाष नंबर 07462-221143 पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जीआरपी के कंट्रोल रूम का कॉंटेक्ट नम्बर 07462-220384, आरपीएफ के कंट्रोल रूम का कॉंटेक्ट नम्बर 07462-222277, रेलवे कंट्रोल रूम के कॉंटेक्ट नम्बर 07462-225089, रोडवेज कंट्रोल रूम के कॉंटेक्ट नम्बर 9549653314 तथा 9549653528 हैं। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर